◆ महिला ने चाय पिलाई तब मोदी ने कहा कि चाय तो काफी मीठी है
◆ पीएम मोदी ने उज्जवला के लाभार्थी को दिया प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता
अयोध्या। एक सामान्य घर की महिला। सामने दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं में एक भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खड़े थे। मोदी ने उज्जवला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी से पूछा कि खाने में क्या बनाई हो। मीरा ने जवाब दिया। दाल चावल और सब्जी। मोदी ने पूछा कि और क्या बनाई हो। मीरा ने बताया कि चाय बनाई है। मोदी ने कहा कि चाय पिलाओं, ठंडी में चाय पिलानी चाहिए। जब महिला ने चाय पिलाई तो चाय पीने के बाद मोदी बोले कि चाय काफी मीठी है। इस पर मीरा ने जवाब दिया कि वह मीठी चाय बनाती ही है।
