◆ जनसभा स्थल और रोड शो में दिखी लोगों की भारी भीड़
◆ घरों व दुकानों में टीवी मोबाइल से चिपके दिखे लोग
@ अंगराज साहू नितिन
अयोध्या। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या ही नहीं देश के कई राज्यों से लोग शामिल होने आये थे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री एक झलक पाने के लिए आम जनमानस में खासा उत्साह दिखाई दिया। साकेत पेट्रोल पम्प, धर्म पथ, राम पथ, टेढ़ी बाजार होते हुए अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन तक हुए रोड शो वाले रास्तों पर हर वर्ग के लोगां को देखा गया। अयोध्या शहर में सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला। सुबह से लोग अपने घरों में टीवी में पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते नज़र आये तो दुकानों में भी लोग टीवी या मोबाइल में पीएम मोदी को सुनने के लिए आतुर दिखे।
