अयोध्या। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने जम्मू काश्मीर में आयोजित सीनियर कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता जीत कर अयोध्या पहुंची महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित किया। विकास सिंह ने कहा कि सीनियर नेशनल कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित किया गया। हमारे समाज बालिकाओं को खेलने का अवसर कम मिल पाता है। परन्तु अयोध्या के बालिकाओं की टीम ने नेशनल लेवल पर जीत दर्ज की है यह हमारे लिये गर्व की बात है।
