नई दिल्ली। फिल्म मेकर प्रशांत वर्मा की आने वाली फिल्म हनुमान का टीजर रिलीज कर दिया गया है। अब इस टीजर को देखने वाले कई लोगो का कहना है कि यह टीजर काफी बड़े बजट की फिल्म आदिपुरुष से बेहतर है। परन्तु क्या आप इससे सहमत है। इसके लिए आपको टीजर देखना पड़ेगा। वहीं ट्वीटर पर लोग इसका बजट कम़ बताते हुए इसकी तुलना आदिपुरुष के बजट से कर रहे है।
यह फिल्म भगवान हनुमान जी की भक्ति व शक्ति का दर्शन कराती है। फिल्म की कहानी में हनुमान जी रामभक्ति में लीन दिखाई दे रहे है। इस फिल्म में प्राचीन से लेकर वर्तमान की झलक दिखाई देती है। परन्तु सबसे खास बात है इस फिल्म का वीएफएक्स और म्यूजिक इफेक्ट्स। फिल्म शुरु होते ही यह किसी हालीवुड की फिल्म से कम नहीं लग रही है। इसका वीएफएक्स काफी कमाल का दिखा रहा है।
अब इसके वीएफएक्स की तुलना लोग आदिपुरुष के वीएफएक्स से कर रहे है। आदिपुरुष फिल्म में वीएफएस की काफी आलोचना भी हुई थी। लागत से साथ जब लोग इसका तुलना कर रहे है। तो इसमें से कई हनुमान फिल्म के वीएफएक्स को आदिपुरुष व कई फिल्मों से अधिक बेहतर पा रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के प्रोड्सर प्रकाश वर्मा का कहना है कि कई सारे किरदारों के मिलाकर प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स बना रहे है। ये सभी कैरेक्टर को हम मार्डन समय के हिसाब से देखायेगे। प्रशांत वर्मा ने कहा कि यह तेलगू फिल्म नहीं बल्कि इंटरनेशनल फिल्म है।
On twitter
HanuMan teaser out 200% better than Adipurush
after watching HanuMan Teaser 🇮🇳🕉️
i can say Bollywood is a fraud and Black market
Adipurush is not a 500 crores movieRetweet#Adipurush #Bollywood #filmfare #HanuManTeaser #HanuMan #prabhas #KritiSanon pic.twitter.com/M6dqIEnELx
— Gautam Gada (@GautamGada) November 21, 2022
#Hanuman Budget – 12Cr 🔥#Adipurush Budget – 600 cr 😂
.#PrashanthVarma #Prabhas #HanuManTeaser #OmRaut pic.twitter.com/JCOmBcmwCT— raJ🥀✨ (@iamrjstark) November 21, 2022