Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर भारत को विश्व गुरु बनाकर पूरा करना है प्रधान मंत्री का सपना...

भारत को विश्व गुरु बनाकर पूरा करना है प्रधान मंत्री का सपना –हरिओम पांडेय

0

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। हम सभी को प्रधानमंत्री का सपना भारत को आदर्श विश्व गुरु बनाकर पूरा करना है। ऐसे कार्यक्रमों से जहां सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी वहीं विद्यालयों से जुड़े समाज के सभी लोग जागरूक होंगे। उक्त बातें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नगर के नरेन्द्र देव इंटर कालेज में आयोजित ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान एस एम सी अध्यक्ष व प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व एम एल सी हरिओम पांडेय ने कही। उन्होंने ग्राम प्रधानों व शिक्षकों से समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का आहृवान किया।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान अपने गांव के अभिभावकों से सबसे अधिक परिचित हैं,इसलिए डी बी टी के माध्यम से पहुंचे धन का सही इस्तेमाल कराएं तो उसमें वृद्धि जरूर होगी। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने शिक्षकों से निपुण ब्लाक बनाने का आहृवान किया। कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह ने आऐ हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व निपुण भारत मिशन के लक्ष्य का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

कम्पोजिट विद्यालय जलालपुर की ज्योति निषाद, आंशिक गौड़, अभिलाषा सक्सेना, सरिता प्रजापति, रेशमी चौहान, अलीशा परवीन द्वारा सरस्वती वंदना एवं नृत्य पर अतिथियों का स्वागत गीत पर सी डी पी ओ बलराम सिंह ने उत्साहवर्धन किया। वहीं दिव्यांग मुदब्बिर रज़ा व दानियाल रज़ा के स्वागत गीत प्रस्तुत करने पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी, कोतवाल संत कुमार सिंह ने 500-500 रूपए देकर हौसला अफजाई की।

ब्लाक की 14न्याय पंचायतो में निपुण भारत मिशन में सराहनीय योगदान के लिए मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रमुखों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सी डी पी ओ बलराम सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य में हुए  सुधार पर अपने विचार व्यक्त किए। संचालन अमरनाथ शर्मा व अनिल यादव ने संयुक्त रूप से  किया।इस अवसर पर ए डी ओ पंचायत, केशव प्रसाद श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण कसौधन,सभी ए आर पी, शिक्षक, ग्राम प्रधान,एस एम सी अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।


ग्राम प्रधान हुऐ सम्मानित


अम्बेडकर नगर। प्रधान संघ के तहसील अध्यक्ष दीपचंद यादव उर्फ लालू यादव, ब्लाक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष रणधीर यादव,सभासद शालनी पांडेय,लाभापार के प्रधान अमित कुमार,उसरहा के गुड्डू,पटोहा गाने पुर की शरीफा देवी, अशरफपुर भुआ के नरेन्द्र देव, शाहपुर फिरोजपुर के शैलैंद कुमार एवं भस्मा की सुषमा को कायाकल्प योजना में सराहनीय योगदान के चलते मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।


एस एम सी अध्यक्ष हुए सम्मानित


अम्बेडकर नगर। कम्पोजिट विद्यालय जलालपुर,प्राथमिक विद्यालय उफरौली,उच्च प्राथमिक विद्यालय लाभापार , उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरागल के प्रबंध समिति के अध्यक्ष को प्रमाण देकर सम्मानित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version