◆ जिलाधिकारी से मुलाकात कर दर्ज कराया जाएगा विरोध – सुशील जायसवाल
अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच की बैठक संयोजक व भाजपा नेता सुशील जायसवाल की अध्यक्षता में आवासीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में कई गुना लाइसेंस फीस में बढ़ोतरी किए जाने की निंदा की गई। होली के बाद इसे लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करने का निर्णय लिया। सीपी टैक्स समाप्त किए जाने को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक में कहा गया कि जिला पंचायत बोर्ड की बैठक के द्वारा कई गुना लाईसेंस फ़ीस में बढ़ोतरी की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा की जिला पंचायत प्रशासन जन सुविधाओं के बढ़ोतरी के नाम पर ज़ीरो और व्यापारियों के उत्पीड़न में कोई कोर कसर नही छोड़ रहीं हैं। व्यापारी नेता अरूण गुप्ता ने कहा कि चुनाव के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने काले कानून संपत्ति वैभव कर को संज्ञान मे लेते हुऐ चर्चा की थी। जिससे मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के व्यापारियों को विश्वास हुआ था कि अब सीपी टैक्स से राहत मिलेगी। परंतु सीपी टैक्स तो नहीं खत्म हुआ। अपितु लाईसेंस फ़ीस को कई गुना बढ़ाये जाने का निर्णय ले लिया गया।
संयोजक व भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने होली के बाद ज़िलाधिकारी के माध्यम से लाईसेंस फ़ीस में बढ़ोतरी के विरूद्ध आपत्ति दर्ज कराई जायेगी। सीपी टैक्स समाप्ति मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र दिया जायेगा आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन पर बाध्य होगा संगठन ।
बैठक में संगठन के पदाधिकारी स्वामी शरण सोनी के कांटा मुबारक गंज में मोबाइल के दुकान पर सेंध लगाकर लाखों की चोरी और जायसवाल मेडिकल स्टोर नाका पर लाखों की चोरी में पुलिस प्रशासन की सुस्ती पर भी आक्रोश व्यक्त किया गया ।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, संगठन मंत्री ध्रुव गुप्ता, उपाध्यक्ष दशरथ कौशल, स्वामीशरण सोनी, राजेश जायसवाल, शैलेंद्र सोनी रामू, मोहम्मद हामिद, विजय कसौंधन, बलदेव प्रसाद, विष्णु जायसवाल, नीरज जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।