Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या व्यापार अधिकार मंच ने अपर आयुक्त से की मुलाकात, अयोध्यावासियों को आवगमन...

व्यापार अधिकार मंच ने अपर आयुक्त से की मुलाकात, अयोध्यावासियों को आवगमन में राहत की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

0

अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने अपर आयुक्त प्रशासन अजयकांत सैनी से मुलाकात की। व्यापारी नेता व व्यापार अधिकार मंच के संयोजक सुशील जायसवाल के नेतृत्व में मंडलायुक्त के अनुपस्थिति में अपर आयुक्त से मिला। अयोध्यावासियों के आवगमन हो रही परेशानियों से निजात दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने मांग किया कि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के स्थानीय निवासियों, कर्मचारियों, छात्रों एवं व्यापारियों के आने जाने एवं व्यापार की सुगमता हेतु एक मार्ग सुनिश्चित किया जाए। आईडी कार्ड व आधार कार्ड देखकर आवागमन की सुविधा प्रदान तथा प्रमुख आवागमन वाले बैरियर पर सुविधा हेतु स्थानीय पुलिस की तैनात किए जाने का अनुरोध किया। मरीज़ों के इलाज हेतु शादी समारोह व अन्य कार्य हेतु, स्थानीय निवासियों को जनपद से बाहर जाने व वापसी आने हैं तो उनके लोकल नंबर, आइडी आधार देखकर आने दिया जाए जिससे उनके प्रतिदिन रोज़मर्रा के कार्य प्रभावित न होने पाए। अयोध्या नगर में ज़िले में बाहर से आने वाले आपूर्ति वाहनों खाद्यान्न, दवा, निर्माण सामग्री सहित अन्य आवश्यक दैनिक वस्तुओं की गाड़ियों को आने जाने दिया जाए, जिससे आपूर्ति भी बाधित नहीं होने पाए तथा लगने वाले जाम से भी राहत मिले साथ ही बाहर से आने वालें श्रद्धालुओं की सेवा भी न प्रभावित हो ।

शनिवार से बोर्ड परीक्षाओं में आवागमन पर चर्चा करते हुए अपर आयुक्त प्रशासन से समाधान की मांग की। जिस पर अपर आयुक्त प्रशासन ने मंडलायुक्त को अवगत कराने के साथ वार्ता कर समाधान देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में विश्वप्रकाश रूपन, शैलेंद्र सोनी रामू, रमेश जायसवाल, नितिन गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version