Home Uncategorized धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस व योगिराज श्रीकृष्ण...

धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस व योगिराज श्रीकृष्ण जी का जनमोत्स्व

0

अम्बेडकर नगर। विधानसभा टांडा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में  जन्माष्टमी पर्व को हर्षोउल्लास पूर्वक मनाने की धूम रही। टाण्डा नगर में  विश्व हिंदू परिषद सत्संग विभाग द्वारा श्री ठाकुर सालिगराम मन्दिर पुराना रामलीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस व योगिराज श्रीकृष्ण जी का पावन जन्मोत्सव पुरे मन्दिर प्रांगण को सजाकर एवं नगर क्षेत्र के लोगो को आमंत्रित कर बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं के साथ पुरुषों की भी भागीदारी रही। कार्यक्रम सत्संग के आचार पध्दति से आरम्भ होकर भजनो से रवि गुप्ता,शोभना गुप्ता,श्याम बाबू,अर्जुन आचार्य,ने पूरा माहौल आनंदित के दिया।विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर अपना विचार प्रस्तुत करते हुए प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने बताया कि1964 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन मुम्बई के संदीपनी आश्रम में सम्पूर्ण भारत के विभिन्न मत सम्प्रदाय के धर्माचार्यो सन्तो की उपस्थिति में इस ऐतिहासिक क्षण का संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय संघचालक पूज्य गुरु जी ने किया। सभी के सहमति पर तय हुआ प्रथम रास्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चिन्मयानंद जी व एस एस आप्टे महामंत्री बनाये गए।संगठन का उद्देश्य दुनिया मे हिंदुओ पर अगर किसी भी तरह का समस्या आये व किसी के द्वारा कुठाराघात हो तो विहिप उनके साथ खड़े होकर उन्हें संरक्षण देने का काम करेगी। साथ ही देश  मुगल आक्रांताओ द्वारा तोड़े गए तमाम मंदिरों और मंदिरों से लूटे गए तमाम खजाने को  वापस लाने के लिए संघर्षरत रहेगी। लव जिहाद,लैंड जिहाद,जनसँख्या जिहाद जैसे अन्य कई तरह से हिंदुस्तान को कमजोर करने के प्रयास पर अंकुश लगाकर देश सुरक्षित किया जाय।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप पंकज मोदी,नगर संयोजक सुमित गुप्ता,नगर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,सन्तोष अग्रवाल,धीरेंद्र खत्री,मोहित गुप्ता,आदित्य मौर्य,राकेश गौड़,श्याम मोहन,राजेश जायसवाल,सन्तोष खत्री,विशु सलुजा,कमल चौहान,राजेश जायसवाल,मंटू सोनी, पंकज सोनी,सतीश जायसवाल,मोहित गुप्ता,राम बल्लभ मोदी,मोनू जायसवाल,रमेश अग्रहरी,जिला संयोजक आलोक,भूपेंद्र मेहरोत्रा सहित काफी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version