Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी ने कम व्यय वाले ग्राम पचायतों के प्रधान, सचिव, एडीओ पंचायत...

जिलाधिकारी ने कम व्यय वाले ग्राम पचायतों के प्रधान, सचिव, एडीओ पंचायत के साथ की समीक्षा बैठक

0

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में 15 में वित्त आयोग के अंतर्गत जनपद के समस्त विकास खंडों में सबसे कम व्यय वाले ग्राम पंचायतों से संबंधित ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों व एडीओ पंचायतों के साथ बैठक कर प्रगति की गहन समीक्षा की।

        समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत सबसे खराब प्रगति वाले जनपद के तीन विकास खंडों यथा बसखारी, जलालपुर व कटेहरी के एडीओ पंचायत के वेतन आहरण पर अपेक्षित प्रगति लाने तक रोक लगाने के निर्देश दिए।

          इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक विकासखंड में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि के व्यय में पिछड़े हुए पांच-पांच ग्राम पंचायतों  यथा– विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत डल्ला निजामपुर, मुबारकपुर  दैयाडीह ,तारा खुर्द, सस्पना, हुसैनपुर शकरवारी, विकासखंड बसखारी की ग्राम पंचायत मोतिगरपुर, दौलतपुर हाजलपत्ती, मसढा मोहनपुर, अजमेरी बादशाहपुर, देवहट, विकासखंड भीटी के ग्राम पंचायत किछुटी,मानिकपुर, भीटी, थारिया कला, अढनपुर, विकास खंड भियांव के ग्राम पंचायत हाफिजपुर, दुल्हुपुर कला, लखीमपुर, इंधना, पैकौली, विकासखंड जहांगीरगंज के ग्राम पंचायत देवरिया पंडित, समदीह , कादी फरीदपुर, जगदीशपुर कादीपुर, दुर्गेचितपुर, विकासखंड जलालपुर के ग्राम पंचायत मालीपुर, मंगुराडिला, डीह भियाव, नगपुर, दुधई, पेठिया, विकासखंड कटेहरी के ग्राम पंचायत मरथुआ सरैया, औरंग नगर, बसंतपुर, नसीरपुर, अंत डीह,  विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत सैदपुर लेरूआडीह, मकरही, सैदपुर रसीदपुर, परमेश्वरपुर, कटोखर तथा विकासखंड टांडा के ग्राम पंचायत बड़सरी ,दशरथपुर, ऐनवा, अलनपुर, मीरानपुर सदरली से संबंधित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिवों के साथ प्रगति की गहन समीक्षा की।

           समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त सचिवों को ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को तीव्र गति से व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने तथा प्राप्त अवशेष धनराशि का नियमानुसार समय से सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने ग्राम पंचायत को आदर्श/मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने हेतु पूरे ग्राम पंचायत को परिवार समझकर निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ योजनाबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराएं। कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कार्य के गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए। किसी भी कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिवों की समस्याओं को भी एक-एक करके गंभीरता के साथ सुना गया तथा उनका तत्काल निराकरण कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान सरकार के मंशानुसार तीव्र गति से विकास कार्यों को कराएं। गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करें। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें तथा उनसे उन्हें  सुगमता से लाभान्वित करें।

         बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा सहित संबंधित एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version