अयोध्या। भाजपा महानगर तथा जिले के सभी शक्तिकेन्द्रों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। शक्ति केन्द्रों पर स्थित धार्मिक स्थलों पर अपनी पूजा पद्धति से स्थानीय लोगो ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम आयोजित किये। सिविल लाईन स्थित पार्टी कार्यालय पर पीएम विश्वकर्मा योजना को लांच करते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को वचुअर्ल रुप से सुना गया। इस दौरान स्वनिधि योजना के लाभार्थी रेहड़ी दुकानदार, नाई, राजमिस्त्री को सम्मानित किया गया।
