बसखारी अंबेडकर नगर। पुलिस मुठभेड़ में घायल तीनों आरोपियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध हिरासत से भागने व पुलिस के ऊपर फायरिंग कर जान लेने के प्रयास से संबंधित संगेय धाराओं में एक और मुकदमा पंजीकृत कर उनके रिमांड की कानूनी प्रक्रिया में भी पुलिस जुट गई है।
