Home Uncategorized उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन होगीः डॉ0 ए.पी.तिवारी

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन होगीः डॉ0 ए.पी.तिवारी

0

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में उद्यम उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल, शासन के प्रतिनिधि के रूप में अयोध्या नगर आयुक्त विशाल सिंह, तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. ए.पी.तिवारी पूर्व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मिश्रा, विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक उमानाथ सहित विश्वविद्यालय के विविध विभागों के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ । संगीत एवं अभिनय कला विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं कुलगीत का गायन किया।

        कार्यक्रम में नगर आयुक्त विशाल सिंह ने अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों के बारे में सभागार में उपस्थित लोगों को अवगत कराया तथा आने वाले समय में किस तरह से अयोध्या का सांस्कृतिक विकास होने वाला है इस ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में डॉ0 ए.पी.तिवारी ने धारणीय विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर लेड डेवलपमेंट, योगी माडल, ओ.डी.ओ.पी., विश्वविद्यालय एवं उद्योगों के बीच सेतु का निर्माण, 2027 तक उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन बनाने तथा अयोध्या को विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बनाने जैसे विविध विषयों को अपने उद्बोधन के केंद्र में रखा। कार्यक्रम में उन्होंने अयोध्या में हो रहे स्पिरिचुअल विकास के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति पर अपनी बात रखी तथा किस तरह से आज पूरे विश्व के लिए उत्तर प्रदेश निवेश का बहुत बड़ा विकल्प बनकर उभरा है इस तरफ लोगों का ध्यान केंद्रित किया।

     कार्यक्रम का संचालन गौतम बुद्ध महाविद्यालय के प्रो0 निलय उपाध्याय ने किया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी डॉ0 सुरेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अमित मिश्रा, पवन कुमार, उप कुलसचिव मोहम्मद साहिल, अनूप सिंह, दिव्या नारायण, डॉ0 अनिल शर्मा, डॉ पीयूष कुमार राय, अनूप सिंह, प्रत्याशा मिश्रा, सुमन लाल विनीता पटेल, शालिनी पांडे, सरिता सिंह, रत्नेश, रीमा सिंह आशीष प्रजापति सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version