Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर कनवर्जन कास्ट की बकाया राशि न मिलने से नाराज प्रधानपति ने स्कूल...

कनवर्जन कास्ट की बकाया राशि न मिलने से नाराज प्रधानपति ने स्कूल में पहुंच काटा हंगामा

0

जलालपुर अंबेडकरनगर। कई माह से एमडीएम की कनवर्जन कास्ट की बकाया धनराशि न मिलने से नाराज प्रधान पति जिला पंचायत सदस्य ने स्कूल में पहुंच कर जमकर हंगामा किया, जिससे विद्यालय में पढन पाठन व्यवस्था ठंप रही। प्रकरण भियांव शिक्षा क्षेत्र के माधवपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को हुई।विदित हो कि बीते सात माह से मध्यान्ह भोजन की खाता में पड़ी धनराशि को खाना बनाने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है।इस बीच लगभग 60 हजार रुपए प्रधान पति जिला पंचायत सदस्य माखन लाल निषाद ने अपने जेब से खर्च किया है।जब भुगतान नहीं मिला तो माखन लाल बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र भेज बकाया धनराशि भुगतान दिलाने की मांग की।अधिकारियों को पत्र देने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया।जिससे नाराज प्रधान ने बीते गुरुवार और शुक्रवार को एमडीएम बनवाना बंद कर दिया। शनिवार को प्रधानाध्यापक ने निजी खर्च से भोजन बनवाना शुरू किया।जब भोजन बनने की जानकारी प्रधान पति को हुई तो वे विद्यालय पहुंचे और रोक के बावजूद भोजन बनता देख क्रोधित हो गये । प्रधान पति माखनलाल निषाद ने बताया कि भुगतान में प्रधानाध्यापक बाधक बने हुए है।राशन कोटेदार और प्रधानाध्यापक के बीच गेंहू चावल को लेकर विवाद है । लगातार भोजन बनवाने के बाद लगभग 60 हजार रुपए कनवर्जन कास्ट का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी  भियांव से फोन से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version