अयोध्या। पुरानी पेंशन, कैशलेश चिकित्सा, सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद, वेतनमान सहित 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आगामी 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अयोध्या पर धरना देगा । जिसकी तैयारी संगठन द्वारा सभी विकास खण्डों में की जा रही है। विकासखंड पूरा में धरने की सफलता के लिए बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री डॉ.चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि धरने में उपस्थित संख्या ही हमारी मांगों का पैमाना बनेगी। उन्होंने ब्लॉक इकाई पूरा के शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब आकस्मिक अवकाश लेकर 4 तारीख के धरने को सफल बनाएं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारी सभी मांगे जायज हैं, जिन पर विभागीय अधिकारी कान में तेल डालकर बैठे हैं। अतः हमें सचेत होने की आवश्यकता है। लोकतंत्र में संख्या बल का ही महत्व है, इसलिए आप सभी अधिक से अधिक संख्या में धरने में उपस्थित होकर अपनी आवाज को बुलंद करें। जिला संगठन मंत्री संचराज वर्मा ने कहा कि एकता में ही बल है, हम एक होकर लड़ेंगे तो हमारी यह मांगे अवश्य पूरी होगी । बैठक में मुख्य रूप से अनिल सिंह, अमित सिंह, महेश सिंह, राम सूरत शर्मा, अनिल प्रताप सिंह, अजीत प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, राजीव सिंह, सुनील अवस्थी, सुमित सिंह, अवधेश सिंह, सिकंदर वर्मा, विश्वास गुप्ता, राम बहाल, कौशलेंद्र शर्मा, अनिल त्रिपाठी, रमेश कुमार, अशोक कुमार, दयानंद पांडेय, माधव यादव आदि उपस्थित रहे।