कुमारगंज, अयोध्या। अपराध करने का तरीका यू-ट्यूब से सीखता था ऑन लाइन उपकरण मंगाकर चोरी की घटना को अंजाम देता था। ये कहानी फिल्मी नही बल्कि इनायत नगर में चोरी के आरोपी ने पुलिस की पूछतांछ में बताया है। आपरेशन दृष्टि में लगाए गए कैमरे की सहायता से इनायतनगर बाजार में दो दुकानों में हुई चोरी में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी करने के उपकरण व चोरी का माल बरामद किया गया है।
16-17 अक्टूबर की रात में डीके मोबाइल एवं जन सेवा केंद्र तथा शिव ऑनलाइन सर्विस न की दुकान का शटर का ताला काटकर अंदर रखे 2 लाख से अधिक कीमत के मोबाइल फोन व नगदी चोर उठा ले गया था। पुलिस ने मामले में शेषराज पुत्र विदुर लाल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी राम धन्जो थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया है।
पूछतांछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह यू ट्यूब वीडियो के माध्यम से अपराध करने का तरीका सीखता था। चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को आनलाइन मंगाता था। हाईड्रोलिक कटर मशीन का प्रयोग करते हुए इनायतनगर बाजार में स्थित जन सेवा केन्द्र व मोबाईल की दुकान का शटर का ताला काटकर चोरी को अंजाम दिया था। उसके पास से चोरी के छः मोबाईल फोन व हाईड्रोलिक कटर मशीन , इलेक्ट्रिक गैस कटर मशीन व 160 रुपये नगद बरामद किए गए है।