अयोध्या। पुलिस ने दो शातिर ठगो को गिरफ्तार किया है। दोनो बड़ी शातिराना तरीके से टप्पेबाजी करते थे। बहलाकर लोगो से सोने की अंगूठी ले लेते थे। उसके बाद धोखे से सोने की अंगूठी बदलकर उसकी जगह कागज में कंकड़ लपेटकर दे दिया करते थे। शातिरों द्वारा इसे गंगाजल में डुबोकर खोलने के लिए कहा जाता था। जिसके बाद वह सोने की अंगूठी लेकर फुर्र हो जाया करते थे।
थाना कोतवाली नगर में पुलिस की टीम ने जंगे शहीद मजार के पास से अभियुक्तगण शहजाद उर्फ खुदाबक्स व कैश अली पुत्रगण मखदूम अली उर्फ दिलीप जोगी निवासीगण जलालपुर थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण शहजाद उर्फ खुदाबक्स व अभियुक्त कैश अली उपरोक्त व अभियुक्तगणों के बहनोई आलम वारसी पुत्र सलीम निवासी याशीनगंज थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ द्वारा पांच मार्च को एक व्यक्ति से छलकपट करके सोने की अंगठी ले ली थी और एक कागज में ककंड़ लपेटकर उसे घर जाकर गंगा जल में डुबो कर ही खोलने हेतु कहा बताया गया था। उसके द्वारा घर पहुँचकर देखा गया कि कागज में कंकड़ का टुकड़ा लिपटा था जिस पर वादी द्वारा थाना कोतवाली नगर पर धारा 420 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था । सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात अभियुक्तगणों की चिह्नित कर सर्विलांस सेल के माध्यम से कोतवाली नगर जनपद अयोध्या पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण शहजाद उर्फ खुदाबक्स व कैश अली को गिरफ्तार किया है । जिनके पास पुलिस अंगूठी बरामद कर ली है। वहीं कई अन्य मामलों का अभियक्तों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ है।