मिल्कीपुर, अयोध्या। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह टुनटुन तथा विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य रहे। शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय मिल्कीपुर पर आयोजित कार्यक्रम में 35 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल एवं एक दर्जन दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि को बुके भेंट कर खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने स्वागत किया। दर्जनों ग्राम प्रधानों एवं दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। समारोह को संबोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह टुनटुन ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि ब्लॉक क्षेत्र का समग्र विकास हो तथा सरकार द्वारा संचालित तमाम कल्याणकारी योजनाएं आमजन तक सुलभ रूप से पहुंचे। कार्यक्रम में मौजूद दिव्यांग जनों का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए उन्हें ट्राई साइकिल सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक बाल विकास परियोजना अधिकारी विक्रम शाही, एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव, प्रधान अनुराग सिंह, गजेंद्र सिंह, विजय सिंह, लल्लन दुबे एवं अभय सिंह, वागीश पाठक व सत्य प्रकाश सिंह सहित दर्जनों ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।