Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या केन्द्रीय खेल मंत्री ने रामलला के किए दर्शन, बोले- अयोध्या भारत के...

केन्द्रीय खेल मंत्री ने रामलला के किए दर्शन, बोले- अयोध्या भारत के आस्था का केंद्र

0

अयोध्या। भारत सरकार के खेल मंत्रालय और युवा मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर अयोध्या पहुंचे। उन्होंने रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया रामनगरी में अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। अयोध्या एयरपोर्ट पर गोंडा विधायक प्रत्येक भूषण सिंह और हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने उनका स्वागत किया।

सर्किट हाउस में थोड़ी देर विश्राम किया और फिर पवित्र सरयू नदी में आचमन किया। इसके बाद, उन्होंने सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया और हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास से मुलाकात की।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनसुख मंडाविया ने कहा, “अयोध्या भारतवर्ष के आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। परिवार के साथ माँ सरयू की पूजा-अर्चना की और हनुमान जी महाराज का दर्शन किया। राम मंदिर में भी दर्शन कर मैं अत्यंत पावन महसूस कर रहा हूं।“ उन्होंने कहा, “जब कोई अयोध्या आता है, तो रामचंद्र भगवान का दर्शन करके पावन होने की भावना होती है, और मैं भी इसी भावना को महसूस कर रहा हूं। यहां की पावन धरती पर पैर रखकर अलौकिक अनुभूति हो रही है।“

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version