अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सुबह एक तेज रफ्तार अर्टिका कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, दुघर्टना में दोनों की मौत हो गई।
File Photo
मृतकों की पहचान जगनपुर निवासी अदनान कुरैशी (22) और तौफीक अहमद (20) के रूप में हुई है। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया, जबकि वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर ने इसे युवाओं की असमय क्षति बताया।
उप निरीक्षक आलोक कुमार यादव ने बताया अर्टिका कार गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जा रही बाइक सवार सड़क पर जा रहे थे कार ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दिया और दोनों की मौत हो गई शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दिया गया है घटना करने के बाद ड्राइवर भाग गया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।