◆ मौके पर पहुंची प्रशासनिक व पुलिस टीम, प्रकरण न्यायालय मे है विचाराधीन
◆ प्रशासन ने कोर्ट के निर्णय का इंतजार करने का दोनो पक्षों को दिया निर्देश
अयोध्या। नगर कोतवाली के बेनीगंज स्थित आईटीआई के सामने मौजूद जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनो पक्षों का मामला कोर्ट में विचारधीन चल रहा है। मौके पर दोनो पक्षों से एसडीएम सदर व मुख्य राजस्व अधिकारी ने वार्ता किया। वार्ता के दौरान दोनो पक्षो को कोर्ट के निर्णय का इंतजार करने का निर्देश प्रशासन ने दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी अश्वनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि कमेटी के लोग यह बताते है कि उन्होंने 1957 में इस जमीन का बैनामा लिया। उसके बगल झाड़ी की जमीन है। जिसे रामबहादुर खुद के द्वारा बैनामा लिए जाने की जानकारी देते है। एक ही भूमि के दो बैनामें दो अलग-अलग व्यक्तियों से बता रहे है। इसी बात में कब्जेदारी को लेकर विवाद है। दोनो पक्षों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आज कब्जेदारी को लेकर विवाद हुआ। जिसमें एसडीएम व मुख्य राजस्व अधिकारी ने दोनो पक्षों से न्यायालय के निर्णय का इंतजार करने की बात कही गयी।