अयोध्या। सरकार में दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत दिव्यांग जनों को भरपूर प्रोत्साहन मिल रहा है। जनपद अयोध्या में दिव्यांगजन सशक्तीकरण के अंतर्गत 6 लोगों को दस-दस हजार के हिसाब से 60 हजार रुपए प्रदान किया गया है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण सशक्तिकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश दिव्यांग पुनर्वास के लिए दुकान निर्माण संचालन योजना के अंतर्गत दुकान निर्माण के लिए पात्र लाभार्थी को वित्तीय सहायता के रूप में 20,000 रुपये दिए जाएंगे। इसमें 15,000 की धनराशि चार फीसद वार्षिक ब्याज पर ऋण के रूप में और पांच हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। वहीं दुकान संचालन के लिए पात्र लाभार्थी को 10,000 रुपये दिए जाएंगे। इसमें से 7,500 रुपये चार फीसद वार्षिक ब्याज पर व 2,500 रुपये अनुदान के रूप में दिया जाएगा। इसके लिए लाभार्थी को आनलाइन अप्लाई करने के बाद उसकी हार्डकापी विकास भवन दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय में जमा करनी होगी।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण सशक्तिकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी ने बताया कि लाभार्थी कम से कम 40 फीसद या इससे अधिक दिव्यांग होना चाहिए। उसकी वार्षिक आय समय-समय पर शासन द्वारा गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा के दोगुनी से अधिक नहीं होनी चाहिए। 18-60 वर्ष के लाभार्थी इसके लिए पात्र होंगे। लाभार्थी के पास दुकान निर्माण के लिए 110 वर्ग फिट भूमि होनी चाहिए। इस योजना में लाभार्थी को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जाता है। आनलाइन आवेदन के बाद लाभार्थी का साक्षात्कार होता है। उसके बाद चयन लिस्ट के आधार पर उनकों लाभ दिया जाता है।