Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या थाना समाधान दिवस में आयी पच्चीस शिकायत आठ का हुआ मौके पर...

थाना समाधान दिवस में आयी पच्चीस शिकायत आठ का हुआ मौके पर निस्तारण

0

अयोध्या। कोतवाली परिसर में शनिवार को एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी और उप जिलाधिकारी विकास दुबे की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में कुल 25 शिकायते आई। जिसमें 8 शिकायत पुलिस से संबंधित तथा 17 शिकायत राजस्व मामलो से संबंधित आई। आठ शिकायतो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। भूमि संबंधित पैमाइश एवं विवाद के ममलों में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। तारुन थाना क्षेत्र के सतना निवासी पप्पू लाल कोरी द्वारा समाधान दिवस में शिकायत पत्र देकर बताया गया कि वह राजगीर मिस्त्री हैं। उनके द्वारा बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के गुंधौर निवासी एक व्यक्ति के यहां एक महीना 12 दिन निर्माण का कार्य किया गया। उनको 1‍ महीने की मजदूरी मिल गई है लेकिन 12 दिन की मजदूरी नहीं दी जा रही है। बार-बार मजदूरी मांगने पर मजदूरी देने से मना कर दिया गया और उनके साथ गाली गलौज की गई। एसपी ग्रामीण द्वारा मामले की जांच करके निस्तारण का निर्देश दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के परसुही निवासी इंटर की छात्रा द्वारा समाधान दिवस में शिकायत पत्र देकर फरियाद की गई कि वह गरीब परिवार से है। उनके पड़ोसी चंद्रशेखर दुबे तथा उनके परिवार के लोग बार बार-बार परेशान करते हैं। तथा उनके ऊपर गलत शब्दों का प्रयोग करके दोषा रोपण और बदनाम करते रहते हैं। इससे वह और उनके परिवार के लोग काफी व्यथित और परेशान है। एसपी ग्रामीण द्वारा मोतीगंज पुलिस चौकी प्रभारी को जांच करके कार्यवाही का आदेश दिया गया। समाधान दिवस में नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज सहित कोतवाली के उपरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, पुलिसकर्मी और राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version