अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के आवास लीलापुर में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह व बीकापुर के विधायक डा. अमित सिंह चौहान मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकैलाश वर्मा ने किया जिसका संचालन जिला महासचिव संगठन प्रवक्ता रामशंकर वर्मा ने किया।
इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि चौधरी साहब जीवन पर्यन्त किसानों के लिए काम किया किसानों के जीवन स्तर को उठाना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। देश के प्रधानमंत्री ने किसानों को किसान सम्मान निधि, उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली दे रही है। किसानों गरीबों के लिए देश के प्रधानमंत्री जी ने तमाम कल्याणकारी योजनाएं लाकर गांव गली को सवारने का काम किया है।
विधायक डाक्टर अमित सिंह चौहान ने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने हमारे पिता जी मुन्ना सिंह चौहान को एमएलसी बनाया व सिंचाई विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया ऐसे किसान मसीहा के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि बीकापुर सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय लोकदल के जिलायक्ष बलराम यादव ,अपना दल एस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नरेंद्र वर्मा , भाजपा जिला महासचिव मनोज वर्मा , रालोद एससी एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष बेचू लाल कोरी , सचिव नेतराम वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, राम सागर गौतम ,राकेश गौतम, शिव प्रसाद पाल, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।