अयोध्या । पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा स्व चौधरी चरण सिंह की १२० वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई उन्हें तथा उनके कार्यों को याद किया गया । सपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि चौधरी साहब किसानों के मसीहा हैं उन्होंने ही जमींदारी प्रथा का उन्मूलन करके किसानों को जमीन का मालिक बनाया था अन्यथा जमीन के मालिक जमींदार हुआ करते थे किसानों को उनकी मेहनत का न पूरा लाभ मिलता था और न ही यह विश्वास रहता था की अगले साल की फसल बो पाएंगें । तमाम तरह की बेगारी और अपमान का सामना भी किसानों को करना पड़ता था ।
पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी सादगी , ग्रामीण परिवेश और ईमानदारी की मिशाल थे ।यद्यपि वो बहुत कम समय के लिए प्रधानमंत्री रहे लेकिन उन्होंने एक विशिष्ठ छाप छोड़ी है । निवर्तमान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए उनकी ईमानदारी की हनक सरकारी कर्मचारियों के दिलो दिमाग हमेशा बरकरार रहती थी । पूर्व प्रधानमंत्री को महानगर के निवर्तमान महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव प्रधान जितेंद्र वर्मा , जिला सचिव अंसार अहमद बब्बन , सिकंदर चौधरी , इंजीनियर वीरेंद्र गौतम, प्रह्लाद यादव , घनश्याम यादव आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।