अयोध्या। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज के चालकों परिचालकों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। उक्त जानकारी देते हुए एआरएम रोडवेज आदित्य ने बताया कि यह योजना आज 29 अगस्त से 3 सितंबर तक लागू होगी, रक्षाबंधन पर रोडवेज के चालक परिचालक और डिपो कर्मचारियों की 6 दिन की प्रोत्साहन योजना आज 29 अगस्त से शुरू हो जाएगी, इसके साथ ही बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। रक्षाबंधन का त्योहार आगामी 30 व 31 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर कर्मचारियों की प्रोत्साहन योजना 29 अगस्त से शुरू होकर 3 सितंबर तक चलेगी। इसके साथ इन 6 दिनों में प्रतिदिन 300 व कुल 1800 किलोमीटर रोडवेज की बसों का संचालन करने वाले चालक परिचालक और डिपो कर्मचारियों को 1200 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। संविदा कर्मचारियों को 1800 किलोमीटर से अधिक किलोमीटर संचालन करने पर 55 पैसे प्रति किलोमीटर मिलेंगे।