Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या महाशिवरात्रि को देखते हुए यातायात डायवर्जन लागू

महाशिवरात्रि को देखते हुए यातायात डायवर्जन लागू

0

अयोध्या। महाशिवरात्रि के अवसर पर 18 फरवरी से पर्व की समाप्ति तक यातायात डायवर्जन लागू किया गया। जिसके अनुसार अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/ आटो विक्रम वाहनो का उदया चौराहा से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा व महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, बालु घाट बैरियर होते हुए साकेत बैरियर तक ही जायेगें उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जायेगें। लकडमंडी चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों को लोलपुर हाइवे बस्ती की तरफ से डायवर्ट किया जायेगा। लकडमंडी चौराहा व दुर्गागंज माझा की ओर से पुराना सरयू पुल की तरफ आने वाले दो पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। बाह्य जनपदो से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आयेंगे। साकेत पम्प बैरियर आटो / विक्रम बालूघाट बैरियर, रामघाट चौराहा, आशिफबाग, महोबरा चौराहा, गुप्ता होटल से जायेगें। दीनबनधु से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें। रामघाट चौराहे से हनुमानगढी की तरफ एवं दीनबन्धु की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें। श्रीराम अस्पताल तिराहा व दन्तधावन कुण्ड तिराहा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें। अयोध्या धाम में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चकतीर्थ व महोबरा होते हुए अपने गनतब्य को जायेगें ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version