अयोध्या। नवागत एडिशनल कमिश्नर जीएसटी संतोष कुमार से व्यापार अधिकार मंच के संयोजक व भाजपा नेता सुशील जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया गया।
मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने जीएसटी के अंतर्गत होने वाली अव्यावहारिक कठिनाइयों पर चर्चा कर समाधान करने हेतु आग्रह किया। जिसमें प्रमुख रूप से सात साल के ऊपर के समय के कार्यकाल के व्यापार संबंधी जीएसटी कार्यालय द्वारा व्यापारियों को जारी नोटिस व बैंक खातों में लेनदेन पर रोक, पाँच करोड़ से नीचे छूट प्राप्त व्यापारियों के द्वारा तिमाही रिटर्न के अंतर्गत ख़रीद कर रहें व्यापारियों को आईटीसी रिटर्न दाखिल करने में हो रही असुविधा पर विस्तार में बताया गया। एसआईबी अधिकारियों द्वारा जाँच के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के मामले व्यापारियों ने बताया।
व्यापारी नेता सुशील जायसवाल ने बताया कि एडिशनल कमिश्नर संतोष कुमार ने समस्याओं से जीएसटी काउंसिल अवगत कराने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में विश्व प्रकाश रूपन, कमल कौशल, आकाश जयसवाल, शैलेंद्र सोनी रामू, रमेश जायसवाल, रवि गुप्ता, मोहित सिंह बॉबी, दयाल यादव, विकास अग्रवाल, अंकित चौरसिया आदि उपस्थित रहे ।