Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सपा के पीडीए पखवारा में अयोजित हुआ व्यापारी सम्मेलन

सपा के पीडीए पखवारा में अयोजित हुआ व्यापारी सम्मेलन

0

अयोध्या। सपा जिलों में आयोजित किए जा रहे पीडीए पखवारा के तहत आज अयोध्या में पार्टी से जुड़े व्यापारियों ने व्यापारी पीडीए पंचायत आयोजित किया। पंचायत में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरी।

सम्मेलन में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है। सबसे ज्यादा सम्मान व्यापारियों को मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के कार्यकाल में प्रदेश में चुंगी व्यवस्था समाप्त किया गया। धारा 3/7 को स्थगित किया गया है। व्यापारी के लिए बीमा योजना लागू किया। भाजपा सरकार में व्यापारीयो का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है। चाहे अयोध्या के तथाकथित विकास के नाम पर तथा अन्य योजनाओं के नाम पर व्यापारी परेशान है।

पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न व्यापारी समाज का हो रहा है व्यापारी समाज लामबंद होकर सपा प्रत्याशी को चुनाव जीता कर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे ।

प्रदेश महासचिव जयशंकर पांडे ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार सभी वर्गों के विकास का काम की किया है और व्यापारियों का सम्मान बढ़ाने का भी काम किया है। जिलाक्ष्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि सपा सरकार में जो जनकल्याण योजनाओं को लागू किया था वह योजनाए इस सरकार ने बंद कर दिया है जो विकास पूर्व  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकार में हुआ था उतना विकास आज तक किसी भी सरकार में नहीं हुआ।

 कार्यक्रम के अध्यक्षता सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष नंदकुमार गुप्ता नंदू एवं संचालन मंडल प्रभारी व्यापार सभा के के गुप्ता ने किया।

सम्मेलन से पूर्व समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल को माला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। उन्होंने अयोध्या करतलिया आश्रम के महंत बाल योगी रामदास से आशीर्वाद लिया।

 इस अवसर पर छेदी सिंह छेदी सिंह, महानगर महासचिव हमीद जाफर मिशन, अमृत राजपाल डॉक्टर अजय चौरसिया, हलीम पप्पू ,सरोज यादव अपर्णा जायसवाल ,गौरव पांडे ,बलराम यादव ,गंगा शंकर साहू  जिला अध्यक्ष अंबेडकर नगर ,गोकुल चंद जिला अध्यक्ष अमेठी ,महेश सोनकर ,संजय सोनकर ,मोहम्मद इशहाक खा, मायाराम यादव  सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version