Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या दीपोत्सव को लेकर यह है डायवर्जन व पाकिंग व्यवस्था

दीपोत्सव को लेकर यह है डायवर्जन व पाकिंग व्यवस्था

0

अयोध्या। दीपोत्सव को लेकर प्रशासन ने रुट डायवर्जन लागू किया है। अयोध्या आने वाले वाहनों का पार्किंग स्थल पर निर्धारित किया गया है। डायवर्जन के अनुसार साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट, पुराना सरयू पुल की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।बालूघाट चौराहा से रामघाट चौराहे की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेगा एवं स्थानीय निवासी हेतु बूथ नं0-4 से साथी तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
इसके साथ में रामघाट चौराहा से दीनबन्धु आंख अस्पताल की तरफ आने वालों समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा। परमा एकेडमी गली परिक्रमा मार्ग से हनुमानगढ़ी की तरफ आने समस्त प्रकार के वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा एवं स्थानीय निवासी हेतु काशीराम कालोनी होकर आसिफबाग, परिक्रमा मार्ग होते हुए जायेगे। विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। उदया चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों का टेढ़ीबाजार की तरफ प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। स्थानीय निवासी गैस गोदाम एवं महोबरा से अपने गंतव्य को जायेंगे।
जिले के बाहर जाने वाले वाहनों के लिए लखनऊ की ओर से जनपद गोरखपुर व बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड कर्नेलगंज, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा। गोण्डा बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद लखनऊ बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नैलगंज, जनवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी लखनऊ की ओर डायर्वजन किया जायेगा। इलाहाबाद व सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्तीध्गोरखपुर जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ, दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा। अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती व गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती व गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर कटका, महरूआ अम्बेडकनगर, टाण्डा, कलवारी पुल होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा। आजमगढ़ से अम्बेडकरनगर से लखनऊ की ओर जो वाहन लखनऊ जाने है, उनको अम्बेडकरनगर से महरूआ कटका सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। जनपद गोरखपुर, बस्ती की ओर से आने वाले भारी वाहनों (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि) को कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।
पार्किंग की व्यवस्था में रामकथा पार्क के बगल पक्की व कच्ची पार्किग अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए निर्धारित की गई है। इसके साथ में फटिकशिला पार्किंग पास धारको एवं मीडिया कर्मियों के लिए, मंत्रार्थ मण्डपम के सामने पार्किंग वालंटियर्स के लिए, साकेत पुल अण्डरपास के बायें सामान्य चार पहिया पार्किग, बालूघाट मल्टीलेवल पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किग, सूर्या पैलेस बगल पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किग, साकेत पेट्रोल पम्प के पीछे पार्किंग ड्यूटीरत कर्मचारियों के लिए दो पहिया पार्किंग होगी। साकेत पुल अण्डरपास के दाहिने पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किंग, बैकुण्ठ धाम पार्किंग सामान्य चार पहिया पार्किंग,
नया रोडवेज बस स्टाप पार्किंग भारी वाहन पार्किंग, टेढ़ी बाजार मल्टीलेवल पार्किंग पास धारको के लिए, उदया चौराहे के पास गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय पार्किंग बनाई गयी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version