जलालपुर अंबेडकर नगर। विकासखंड जलालपुर स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम पर निशुल्क सरसों के किट का वितरण जारी है, सहायक विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दो किलो सरसों का मिनी किट किसानों को वितरित किया जा रहा है इससे इतर चना मटर तथा गेहूं की कई प्रकार की किस्मे करन बंदन व अन्य गेहूं के बीच का वितरण 50 प्रतिशत के अनुदान पर दिया जा रहा है। राजकीय कृषि बीज गोदाम प्रभारी विनीत कुमार वर्मा ने बताया कि गेहूं के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जो पचास प्रतिशत अनुदान पर बितरित किया जा रहा है। पंजीकृत किसान आधार कार्ड ,बैंक पासबुक,खतौनी की नकल की छाया प्रति जमा करना अनिवार्य है ताकि अनुदान की राशि खाते में भेजी जा सके। उक्त अवसर पर कृषि विभाग राम बदन यादव, अरुण कुमार बर्मा,आ के चौरसिया,आलोक कुमार बर्मा सहित तमाम किसान मौजूद रहे।