अयोध्या। चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। खण्डासा के बाद कुमारगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही गांव में तीन घरों को निशाना बनाया है। नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर पार कर दिए। पुलिस घटना की छानबीन में लगी हुई है।
मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुला गांव में 3/4 मई की रात अज्ञात चोरों ने राना प्रताप सिंह, हृदयराम व इमाम अली के घरों को निशाना बनाया। करीब सवा लाख रुपए नकद सहित लाखों रुपए के जेवर पर कर दिए।इसके पूर्व खंडासा थानाक्षेत्र के राम नगर टंडवा गांव में चोरों ने 3/4 अप्रैल की रात चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसका आज तक खुलासा नही हो सका है।
गोकुला गांव के राना प्रताप सिंह, हृदय राम व इमाम अली ने थाना कुमारगंज पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि 3/4 मई की रात चोर घर के पीछे दीवाल के सहारे छत पर चढ़कर घर के अंदर घुसे तथा कमरे व आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे नगदी व सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए। हृदय के घर में खिड़की के सहारे छत पर चढ़कर घर में घुसे अलमारी में रखें नगदी और सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए, इमाम अली के यहां भी छत के सहारे घर मे घुसे तथा जेवरात उठा ले गए।चोरी की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कुमारगंज ओम प्रकाश ने घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए छानबीन शुरु कर दी।एसओजी व पुलिस की टीमें क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी एसओजी व फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल गोकुला गांव पहुंचे तथा लोगो से पूंछतांछ कर जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किया।
क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है सीसीटीवी फुटेज से कुछ संदिग्ध दिखे हैं, पुलिस टीम गठित की गई है शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।