जलालपुर अम्बेडकर नगर। बड़ागांव स्थित पद्मा इंटरप्राइजेज में तैनात सेल्स प्रभारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी के खातों में गड़बड़ी करते हुए लगभग 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली। इस मामले में कंपनी प्रबंधक की ओर से पहले पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन कार्यवाही न होने पर न्यायालय की शरण ली गई। न्यायालय के आदेश पर जलालपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।
फर्म बनाकर मंगवाया भुगतान
प्रबंधक विनोद कुमार यादव के अनुसार, आरोपी मोहित कुमार मिश्र (निवासी बलेडीहा, वाल्टरगंज, जिला बस्ती) ने “मान्या इंटरप्राइजेज” नाम से एक निजी फर्म बनाई और कंपनी के ग्राहकों से भुगतान अपने खाते में मंगवाना शुरू कर दिया।
अलग-अलग फर्मों से हड़पे लाखों
मोहित ने अमृत पोल्ट्री फीड (आजमगढ़) से 2 लाख, प्रतापगढ़ के एक फार्म से ₹2.63 लाख, अक्षय पोल्ट्री फार्म से ₹1.5 लाख तथा अन्य बकाया ₹1.08 लाख अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। आरोपी ने खुद को कंपनी का मालिक बताकर कई अन्य कंपनियों से भी माल का भुगतान निजी खाते में मंगवाया।
साथी भी शामिल, जांच में जुटी पुलिस
मोहित के साथ उसकी मदद में मुकद्दर अली (निवासी कन्नौज) व कुछ अज्ञात व्यक्ति भी शामिल थे। कंपनी को अब तक कुल 60 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की भूमिका की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।