Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या रोजाना दिल्ली व हफ्ते में तीन दिन अहमदाबाद  के लिए मिलेगी फ्लाईट

रोजाना दिल्ली व हफ्ते में तीन दिन अहमदाबाद  के लिए मिलेगी फ्लाईट

0

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो गया है। रनवे का काम शत प्रतिशत, टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। दिसंबर के मध्य तक अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो सकती है। सबसे पहले अयोध्या से राजधानी दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू होगी।  दिल्ली हफ्ते में सातों दिन और अहमदाबाद हफ्ते में तीन दिन के लिए  उड़ान होगी । इंडिगो और स्पाइसजेट ने सर्वे किया । जल्द ही दोनों कंपनियों का  रूट निर्धारण होगा। अयोध्या एयरपोर्ट का गेट भव्य और खूबसूरत बनाया जा रहा है।  एयरपोर्ट की लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है। जल्द उड़ान के लिए  लाइसेंस मिल जायेगा। सबसे पहले दो बड़े शहरों के लिए  उड़ान शुरू होगी । सीएम योगी के दौरे के पूर्व कमिश्नर गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version