अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, द्वारा जारी आदेश के विरोध में व अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को ब्लाक अध्यक्ष राम पलट सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी कटेहरी शहिस्ता परवीन को सौंपा। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में मांग की गई है की महानिदेशक, स्कूल शिक्षा द्वारा बीते 10 नवंबर को निर्गत आदेश के माध्यम से बेसिक शिक्षकों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से प्रेरणा ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं, जो किसी भी प्रकार से उचित एवं व्यावहारिक नहीं है। वेसिक शिक्षा में शिक्षकों की प्रोन्नति, 17140 वेतनमान, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, ऑनलाइन भविष्य निधि, अर्द्धअवकाश, पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों का सम्मानजनक वेतन या मानदेय व अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा द्वारा विभागीय सिम व डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया है। महानिदेशक के इस तानाशाही पूर्ण आदेशों से प्रदेश का बेसिक शिक्षक काफी आहत एवं आक्रोशित है। शिक्षकों ने मांग की है कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के 10 नवंबर के आदेश को निरस्त करने के साथ-साथ बेसिक शिक्षकों को पदोप्रति, 17140-18150 वेतन विसंगति दूर करवाने, पारम्परिक स्थानांतरण, कैशलेश चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाने, पुरानी पेंशन लागू करवाने, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को वेतन या सम्मानजनक मानदेय दिलवाने एवं छात्र-शिक्षक अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति आदि विभिन्न विभागीय समस्याओं का समाधान करने का कष्ट करें। ज्ञापन देने वालों में
अरुण तिवारी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, अखिलेश सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, रामसागर वर्मा, दलजीत सिंह ब्लॉक व्यायाम शिक्षक, प्रमोद दुबे, संदीप वर्मा, अजय तिवारी, मनोज तिवारी, सुरेश वर्मा, अवधेश मनी मौर्य, महामंत्री अशोक कुमार उपाध्याय,पूनम वर्मा, शेष कुमार सिंह, अनूप कुमार, गोवर्धन गुप्ता ,मोहम्मद हसन आदि सैकड़ो शिक्षक के साथ रामपलट सिंह अध्यक्ष ब्लाक कटेहरी धरने में उपस्थित हुए