अयोध्या। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती अयोध्या पहुंची। इस दौरान उन्होंने सपा विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग पर बोला कि अभी तो क्रॉस होने वाले हैं जब चुनाव आएगा तब सबका सुफड़ा साफ हो जाएगा। चुनाव में बीजेपी अकेले ही 400 पार करेगी। एनडीए की सीट उसके अलावा होगी सरकार एनडीए के ही बनेगी। कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 15 से 20 सीट पर निपट जाएगी। उन्होंने कहा कि यह राम लहर नहीं राम हिलोर है। राहुल गांधी का बोलना उनकी मजबूरी है क्योंकि उन्होंने अपनी एफिडेविट में ही राम का अस्तित्व नकार दिया था जिन्होंने राम के अस्तित्व को माना ही नहीं है उनको ना लहरें दिखेगा ना हिलोर दिखेगा।
गठबंधन पर उन्होंने बोला कि कुछ भी नहीं है गांठ ही नहीं जुड़ेगी। विपक्ष ने ठीक से अपनी जिम्मेदारी की भूमिका नहीं निभाई क्योंकि विपक्ष की भी देश के प्रति जिम्मेदारी होती है। खाली आलोचना करना उसका काम नहीं होता कुछ जिम्मेदारी भी होती है ।
उन्होंने कहा कि मेरी अयोध्या, मथुरा और काशी में आस्था है और यह आस्था कभी कम नहीं होगी। अयोध्या का काम हो गया मथुरा और काशी का वेट कर रही हूं।