Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सीएलएफ की महिलाओं ने कार्यक्रम में शामिल होने आए कृषि मंत्री से...

सीएलएफ की महिलाओं ने कार्यक्रम में शामिल होने आए कृषि मंत्री से मानदेय दिलाए जाने की लगाई गुहार

0

◆ मिल्कीपुर में स्वयं सहायता समूह की बैठक एवं चौपाल कार्यक्रम हुआ संपन्न


◆ महिलाओं से संवाद कर किया परिचय तथा जानी समस्या -सूर्य प्रताप शाही


मिल्कीपुर, अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के सभागार में स्वयं सहायता समूह की बैठक एवं चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दीप प्रज्वलित करके मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

विकासखंड मिल्कीपुर के सभागार कक्ष में शनिवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की बैठक एवं चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मौजूद स्वयं सहायता समूह की सखी, बैंक सखी, विद्युत सखी, शौचालय में केयर ट्रेकर का कार्य करने वाले सखी तथा स्वास्थ्य सखी से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने संवाद कर सभी से परिचय किया और उनकी समस्या भी सुनी। संवाद के दौरान देवरिया गांव की सीएलएफ बारून की सचिव प्रेम कुमारी कार्यक्रम में शामिल होने आए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से संवाद के दौरान मानदेय न मिलने की बात बताते हुए कहा कि साहब सीएलएफ के पदाधिकारियों से बगैर मानदेय के ही वर्ष 2022 से कार्य कराया जा रहा है। ऐसे में सभी पदाधिकारी अपने घर से पैसा खर्च करके सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंच रही हैं। सीएलएफ की महिला सचिव की आपबीती सुनकर कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही व खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा आवाक रह गए और निरुत्तर रहे। कार्यक्रम में आई महिलाओं से कृषि मंत्री ने समूह की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए प्रशंसा किया। शाही ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का लक्ष्य है कि अगले वर्ष तक दो करोड़ दीदियों को लखपति दीदी बनाना है। ऐसा आप सभी के योग दान से होगा। वहीं डीसी मनरेगा सरिता सिंह ने बताया कि जो भी दीदी चार पहिया वाहन चलाना चाहती है उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जाएगा तथा उनका निःशुल्क डीएल भी बनवाया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर कमला प्रसाद श्रीवास्तव, एडियो पंचायत सुरेन्द्र राव, एडियो आईएसबी गौतम वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version