◆ घटना के समय जागने पर तीन वर्षीय बेटे को भी उतारा था मौत के घाट
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज में शनिवार को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त बांके को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
मामले में पुलिस के अनुसार आरोपी शाहजहान खन्दकर पुत्र मुनाफ खन्दकर की पत्नी अक्सर अन्य व्यक्ति से बात करती थी। आरोपी अपनी पत्नी को बात करने से मना करता था किन्तु उसकी पत्नी ने बात करना बन्द नही किया। इसी बात से नाराज होकर घरेलू लकड़ी काटने वाले बांके से आरोपी ने अपनी पत्नी के चेहरे पर कई बार वार करके व उसके दुपट्टे से उसका गला दबा कर 12 अप्रैल की रात में उसकी हत्या कर दी। उसी समय आरोपी का बेटा शहाद खन्दकर उम्र करीब 3 वर्ष जग गया और वह यह सब देखकर रोने चिल्लाने लगा तो अभियुक्त ने अपने बेटे के गले को दुपट्टे से कसकर उसकी भी हत्या कर दी। हत्या के बाद बांके को घर के सामने पुलिया के पास झाड़ी में छुपाकर फरार हो गया। आरोपी शाहजहान खन्दकर उपरोक्त साईदाता कुटिया के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांके को बरामद किया गया है।