अयोध्या। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने प्रदेश के कृषि मंत्री के अरहर की दाल सौ रुपए किलो की निंदा की है।
जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव तथा जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कृषि मंत्री यह स्पष्ट करें कि कौन सी दुकान पर 100 किलो अरहर की दाल मिल रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा 180- 200 किलो अरहर की दाल खरीदने पर आम आदमी मजबूर है। महंगाई चरम पर है, सरसों का तेल 150 रुपए किलो, प्याज 50 किलो ,आलू 40 किलो ,टमाटर सौ रुपए किलो, कद्दू 50 किलो, भिंडी 60 किलो भाव से बिक रही है, किंतु भाजपा के नेता महंगाई कम करने की जगह मजाक कर रहे हैं । नेता द्वय ने कहा कि यहां आम आदमी का घर का बजट बिगड़ गया गया है और प्रदेश की कृषि मंत्री गरीबों का उपहास उड़ा रहे हैं ।
कांग्रेस नेताओं ने कहा भाजपा सरकार महंगाई पर अंकुश लगाते हुए आम आदमी को राहत देने का काम करें अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी सरकार की संवेदनहीनता को सड़क पर उतर के बेनकाब करेंगे।