अयोध्या। शुक्रवार को साकेत पुरी स्थित अयोध्या चिल्ड्रन हास्पिटल का सील वार्ड सीएमओ डा सुशील कुमार के आदेश से खोल दिया गया। नर्सिंग नोडल डा. संदीप शुक्ला ने वार्ड को अनसील करने के कार्रवाई की।
12 मई को एक बच्चे के परिजनों ने मौत के बाद भी नवजात को वेंटिलेटर पर रखने का आरोप लगाया था। मामले में सीएमओ द्वारा जांच समिति गठित की थी। जिसने 18 मई को अस्पताल के केएमसी वार्ड को सील कर दिया था। मामले के सभी पक्षों के बयान के बाद दर्ज करने व जांच पूरी होने पर शुक्रवार को अयोध्या चिल्ड्रन हास्पिटल क्लीन चिट देते हुए अस्पताल के सील वार्ड को खोल दिया गया।