अयोध्या। राम जन्म भूमि के गर्भस्थान पर लगने वाला धर्म ध्वज दंड अयोध्या पहुंच गया है। जो 44 फुट लम्बा तथा साढ़े पांच टन वजनी है। इसके साथ 20 फुट लम्बे 6 अन्य दंड भी अयोध्या लाए गए हैं। गुजरात के अहमदाबाद के गोता से तैयार धर्म ध्वज दंड सोमवार को अयोध्या पहुंचा। श्री रामलला मंदिर का शिखर 161 फुट उंचा है। शिखर पर 44 फिट का ध्वज दंड लगने के बाद यह जमीन से 220 फीट ऊंचाई पर लहराएगा। गुजरात की कंपनी अंबिका इंजीनियर वर्क्स द्वारा तैयार धर्म ध्वज दंड को बनने में सात महीने का समय लगा है।
ध्वज दंड को अहमदाबाद से अयोध्या लाने वाले उदय शंकर शर्मा के बताया कि वे इस ध्वज दंड को अहमदाबाद से 5 जनवरी को लेकर चले हैं। उन्हें यहां पहुंचने में 4 दिन लगे है। अयोध्या के लिए प्रस्थान के समय रैली निकाली गई थी। जिसमें गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। धर्म दंड ध्वज को 22 जनवरी मंदिर में लागाया जाएगा।