बीकापुर, अयोध्या । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर बीकापुर तहसील परिसर के शहीद स्मारक पर आयोजित किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना छठवें दिन शनिवार को भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए जिला सचिव रामगोपाल मौर्य ने कहा कि 6 दिन बीत जाने के बाद भी तहसील प्रशासन का कोई भी अधिकारी अभी तक धरना स्थल पर नहीं आया है। और न ही किसानों की एक भी समस्याओं का समाधान हो सका है। किसानों को 18 घंटे विद्युत सप्लाई किए जाने का निर्देश हुआ है लेकिन 8 घंटे भी लगातार बिजली नहीं मिल पा रही है। सिंचाई न होने के कारण किसानों की खेती चौपट हो रही है। छुट्टा जानवर फसल को नष्ट कर दे रहे हैं। नाली, चक मार्ग पर किए गए अवैध कब्जो को खाली करने जैसे दर्जनों समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा चेतावनी दी गई की किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर उपजिलाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। शनिवार को धरने पर मस्तराम वर्मा, रविंद्र कुमार, विनोद कुमार, रामसहाय वर्मा, गिरधारी लाल, तिलकराम गुप्ता, बुधराम मौर्य आदि लोग शामिल रहे।