बसखारी, अंबेडकर नगर। डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को हर्षोल्लास पूर्वक मनाये जाने का सिलसिला क्षेत्र में अभी भी जारी है। गुरुवार को भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के 134वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भूलेपुर से लेकर कटोखर गांव तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्षों एवं कई अन्य महापुरुषों की डेट दर्जन से अधिक झांकियां लोगों की आकर्षण का केंद्र रही।हंसवर ग्राम प्रधान कन्हैयालाल के नेतृत्व में हंसवर ग्राम पंचायत के ककरहिया,चकियां, भाऊतर, नई व पुरानी हंसवर, अकेलवां, नटहियां, बभनहियां तथा सेमउर खानपुर, एकडंगी व राम मूरत के नेतृत्व में भूलेपुर ग्राम पंचायत के दलित बस्तियों से कुल 20 झांकी निकाली गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लालजी वर्मा, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने संयुक्त रुप से भूलेपुर में स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोभा यात्रा की का शुरुआत की। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों के साथ मुसाब अजीम, रामजतन वर्मा, नृपति अंबेश, समेत लगभग हजारों की भीड़ हाथी, घोड़े डीजे की धुन पर थिरकते हुए निकल पड़ी। जुलूस ज्यों ज्यों आगे बढ़ती गयी सभी 19 झांकियां जुलूस में शामिल हो गयी। हंसवर में प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद हंसवर बाजार में भ्रमण करते हुए कटोखर गांव में स्थित अंबेडकर मूर्ति के पास इकट्ठा हो गयी। इस दौरान कार्यक्रम में सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि डा भीमराव ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दलितों के मसीहा के रूप में माने जाते है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके नक्शे कदम पर चलने वाला प्रत्येक व्यक्ति सफलता की सीढ़ी चढ़ता है। त्रिभवन दत्त ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर भारत के प्रभुता एवं अखंडता के प्रतीक है। जिन्होंने कानून व्यवस्था के तहत सभी भारतीयों को समानता का अधिकार दिया है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दलित व वंचित लोगों के लिए मसीहा बनकर उनके हक को दिलाने में महती भूमिका निभाई है। जुलूस संपन्न कराने में प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एएसपी विशाल पांडेय के नेतृत्व में एसडीएम टांडा डा शशिशेखर, आलापुर सुभाष सिंह, सीओ टांडा शुभम कुमार, आलापुर राम बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष कटका विवेक वर्मा , थानाध्यक्ष आलापुर राकेश कुमार, थानाध्यक्ष इब्राहिम रितेश पांडेय, थानाध्यक्ष जहांगीरगंज अजय कुमार यादव, महिला थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी समेत भारी पुलिस बल व एक कंपनी पीएसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे। जुलूस को संपन्न कराने के लिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सिंहपुर, बरही ऐदिलपुर व रांगेय राघव मोड़ पर डायवर्जन किया गया था।