Home Uncategorized खबर का हुआ असर,बीआरसी पर पहुंची किताबें

खबर का हुआ असर,बीआरसी पर पहुंची किताबें

0

बसखारी अंबेडकर नगर। खबर का हुआ असर। जल्द ही बसखारी शिक्षा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को सरकारी किताबें मिलने लगेगी।बीआरसी कार्यालय बसखारी के द्वारा दो-चार दिन में सभी विद्यालयों पर किताबों को पहुंचाने का लक्ष्य भी रखा गया है। मंगलवार को बीआरसी पर किताबें पहुंचने के पश्चात  किताबों का बंडल बनने का कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही विद्यालयों पर किताबों को पहुंचाने का भी सिलसिला शुरू कर दिया गया है।बसखारी शिक्षा क्षेत्र में कुल 135 परिषदीय तथा 16 एडेड विद्यालय है। जिसमें लगभग 15680 बच्चे नामांकित है। इन छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए सरकार के द्वारा निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। लेकिन 1 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन अभी तक विद्यालयों पर किताबें नहीं पहुंच पाई थी। किताबें न पहुंचने और बच्चों के द्वारा साइकिल से किताबें ढोने की खबर को अयोध्या समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका असर भी मंगलवार को देखने को मिला। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पुस्तकों का खेप पहुंचना शुरू हो गया है। बताया जाता है कि छात्रों के अनुपात में पुस्तकों का बंडल बनाया जा रहा है। जो‌ गाड़ियों के माध्यम से विद्यालयों तक पहुंचाई जाएगी। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया पुस्तकों को विद्यालय तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर से टेंडर हुआ है।पुस्तकों को रखने के लिए कोई बड़ा हाल नहीं है।इसलिए जगह के अनुसार पुस्तकों को मंगवाया जा रहा है।उनकी पैकिंग विद्यालयों की छात्र संख्या के अनुसार पैकिंग की जा रही है ।जल्द ही सभी छात्रों को पुस्तके उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version