जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार तीसरी बार टैक्सी स्टैंड की नीलामी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि नगर पालिका बार-बार नीलामी प्रकिया को क्यों निरस्त कर रही है। इससे पूर्व नगर पालिका द्वारा टैक्सी स्टैंड की नीलामी करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर सूचना प्रकाशित करवाई गई और दो बार नीलामी प्रक्रिया की तारीख तय की गई लेकिन इसके बावजूद भी नहीं हो सकी फिर नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर नीलामी प्रक्रिया के लिए सूचना प्रकाशित की गई जिसकी तिथि 15 अप्रैल तय की गई लेकिन आज भी यह प्रक्रिया निरस्त कर दी गई बार-बार इसके निरस्त होने से तरह-तरह के सवाल नगर पालिका पर उठ रहे हैं कि आखिरकार नगर पालिका नीलामी प्रक्रिया क्यों नही करना चाह रही है या फिर अपने चहेतों को यह टेंडर देना चाह रही है नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोग मायूस होकर वापस लौट रहे हैं और इसके पीछे नगर पालिका द्वारा लाखों लाख रुपए का टेंडर प्रक्रिया कराकर धन को बर्बाद किया जा रहा है इस संबंध में नगर पालिका प्रभारी अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष की तबीयत खराब होने के चलते यह प्रक्रिया नहीं हो सकी है इसके लिए पुनः तारीख तय की जाएगी।