◆ समस्या को लेकर रेलमंत्री को सम्बोधित पत्र अधिकारियों को सौंपा
अयोध्या। सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा नेताओं के साथ रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रेलवे से सम्बंधित परेशानियों के निदान के लिए रेलमंत्री को सम्बोधित पत्र सौंपा।
सांसद अवधेश प्रसाद ने पत्र देकर मांग किया कि सलारपुर तथा अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के बीच घाटमपुर में अंडर पास में पानी भर जाता है जिसके निराकरण के लिए नाला का निर्माण कराया जाए। सोहावल रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए। सोहावल स्टेशन पर शौचालय, वेटिंग रूम, पेयजल, रिजर्वेशन काउन्टर का निर्माण किया जाए। फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस को सोहावल स्टेशन पर रोका जाए। लखनउ से अयोध्या के मध्य तीन रेलगाड़ियां चलती थी। जिसमें दो बंद है। जिसे चालू करवाने किया जाए।
उन्होंने गेट न. 137 डेरामूसी रेलवे क्रासिंग को 24 घंटे खुलवाने व नैपुरा रेलवे फाटक को खोलने, रूदौली रेलवे स्टेशन पर दक्षिण तरफ रास्ता बनवाने, सुल्तानपुर प्रयागराज रेलवे लाइन पर शेरपुर पारा से जाने वाले पीडब्लूडी मार्ग पर रेलवे क्रसिंग बनवाने, देवराकोट स्टेशन पर पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित करने, करोना काल में बंद की गई कानपुर इंटरसिटी, व लखनउ पैसेंजर को चालू कराने, रूदौली रेलवे स्टेशन पर शुद्ध पेयजल, महिला पुरूष शौचालय, टिकट वेडिंग मशीन व जलपान स्टाल बनवाने का पत्र के माध्यम से अनुरोध किया। इस दौरान सांसद के साथ सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव तथा सपा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप मौजूद रहे।