Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा में जमीन अधिग्रहण के पैसे किसानों को समय से...

84 कोसी परिक्रमा में जमीन अधिग्रहण के पैसे किसानों को समय से उपलब्ध कराया जाए – पवन कुमार सिंह

0

◆ उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासनिक विलम्ब समिति की हुई समीक्षा बैठक


अयोध्या। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासनिक विलम्ब समिति की समीक्षा बैठक में सभापति पवन कुमार सिंह ने 84 कोस परिक्रमा में जमीन अधिग्रहण के पैसे किसानों को समय से उपलब्ध कराया जाने को कहा। किसानों के साथ जिलाधिकारी को बैठक करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में समिति की बैठक में एमएलसी सलिल बिश्नोई, उमेश द्विवेदी, डॉ. हरिओम पांडेय, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ अमित सिंह चौहान उपस्थित रहे।

   जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा सभापति व समिति के अन्य सदस्यों का पुष्प गुच्छ  देकर स्वागत किया गया। समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा संबंधित विषय से बिंदुवार समिति को अवगत कराया गया।

बैठक में समिति के सभापति ने कहा कि परियोजनाओं को समय से पूरा किया जाए तथा संबंधित अधिकारियों को लगातार फॉलोअप करने व किसानों से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन, जीपीएफ और मृतक आश्रित की समस्याओं को प्राथमिकता से सुने जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी को प्रत्येक माह बैठक करने और उनका समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व बच्चों की उपस्थिति पर ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में सभापति ने कहा कि दिव्यांग जनों को सरकार द्वारा उपकरण उपलब्ध कराए, वृद्धावस्था पेंशन तथा एयरपोर्ट में जमीन व दिए गए धन का विवरण, रिंग रोड जमीन के अधिग्रहण के अलावा अन्य बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ की। माननीय सभापति ने जल निगम ग्रामीण के एक्सेन को बैठक में उपस्थित न होने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया तथा पुनः मुख्यालय पर आयोजित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी अयोध्या चंद विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

     अंबेडकर नगर जिले की समीक्षा में लंबित प्रकरण में पेंशनर/मृतक आश्रित से अधिकारियों को वार्ता कर यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उन्होंने डीपीओ व लघु सिंचाई, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, प्रधानाचार्य आईटीआई, विद्युत व पुलिस अधिकारी को बैठक में उपस्थित न होने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया। पुनः मुख्यालय पर आयोजित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अंबेडकर नगर डॉ. सदानंद गुप्ता व संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे। जनपद बाराबंकी का कोरम पूरा न होने के बैठक स्थगित कर दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version