Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या बाबा भीखादास मंदिर के सौंदर्यीकरण का विधायक ने किया शिलान्यास

बाबा भीखादास मंदिर के सौंदर्यीकरण का विधायक ने किया शिलान्यास

0

◆ 1 करोड़ 58 लाख की लागत से होगा मंदिर का सौंदर्यीकरण


रुदौली, अयोध्या। नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम के सैदपुर में बाबा भीखादास मंदिर का एक करोड़ 58 लाख की लागत से जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य होने जा रहा है। सोमवार रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने संत शिरोमणि बाबा भीखादास मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया। विधायक का बाबाबाज़र मंडल अध्यक्ष राकेश तिवारी ने मार्ल्यापर्ण कर स्वागत किया।

विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि तपोस्थली संत शिरोमणि बाबा भीखादास मंदिर के जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण की मांग स्थानीय लोग काफी दिनों से कर रहे थे। सौन्दर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 58 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। रुदौली में अटल आवासीय विद्यालय जैसा संस्थान मिलेगा जिसमे मजदूर, गरीब घर की बेटी व बेटो की पढ़ाई आसान होगी।

नगर पंचायत के ईओ निखिलेश मिश्रा ने बताया कि संत शिरोमणि बाबा भीखादास मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 1 करोड़ 58 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है जिसमे 50 लाख से तालाब सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। सीसी रोड, पेयजल की व्यवस्था, टीन शेड, स्ट्रीट लाइट, बाउंड्री वॉल, यात्री निवास, बाउंड्रीवाल, साइनबोर्ड, तालाब का सौंदर्यीकरण आदि कार्य शामिल है। मौके पर तेज तिवारी, सभासद प्रदीप यादव, पूर्व प्रमुख कमलेश यादव, तरवेज अहमद, सोहनलाल, केतार पाल, जमुना रावत, राकेश यादव, लवकुश शुक्ला, बाबा उमाशंकर, उमेश पाल, पूजा कौशल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version