Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या गर्भवती महिलाओं को हर दिन आयरन सुक्रोज लगाने की होगी व्यवस्था

गर्भवती महिलाओं को हर दिन आयरन सुक्रोज लगाने की होगी व्यवस्था

0

◆ जांच के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए होगी नाश्ते व भोजन की व्यवस्था


◆ हीट वेब के लिए बने कोल्ड रुम में वाटर कूलर के साथ लगाएं जाएंगे रुम थर्मामीटर


अयोध्या। स्वास्थ्य विभाग का फोकस गर्भवती महिलाओं के इलाज पर है। इसके लिए प्रत्येक माह की एक, नौ, 16 व 24 तारीख को सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है। दर्शनगर स्थित सीएमओ कार्यालय सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि एनिमियां की शिकायत गर्भवती महिलाएं की संख्या सबसे ज्यादा  रहती है। इसके लिए सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन करने वाले केन्द्रों में रोज आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन लगाया जाएगा।

                  उन्होंने बताया कि अस्पताल आने वाली महिलाओं को सुबह नाश्ते व शाम को भोजन की व्यवस्था होगी। इसके साथ प्रसूताओं को लेकर अस्पतालों की मानीटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि हीट वेब से निपटने के जिले की सभी सीएचसी, मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, जिला, महिला अस्पताल, 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज में कोल्ड रूम बनाया गया है। जहां का तापमान 25 डिग्री रखने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए वहां पर रुम थर्मामीटर लगाया जाएगा। सभी वार्ड में ठंड़ा पानी उपलब्ध रहेगा। बरसात की शुरूआत तक सभी कोल्ड रुम में एसी लगा दिया जाएगा। मरीजों को शरीर के तापमान को कम करने के लिए स्प्रे बोतल दिया जाएगा। इस बात की मानीटरिंग की जाएगी कि किसी मरीज को अनावश्यक रिफर न किया जाए।


स्कूलों में हर आधे घंटे पर बेल बजाने की हुई अपील


स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां केवल अस्पतालों तक सीमित नहीं हैं। शासन के निर्देश पर स्कूलों में भी बच्चों को हीटवेव से बचाने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। विद्यालयों में हर आधे घंटे पर पानी पीने के लिए घंटी (बेल) बजाने की अपील की गई है, ताकि बच्चे नियमित रूप से हाइड्रेटेड रहें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूल-स्कूल जाकर बच्चों को हीट स्ट्रोक से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक कर रही हैं। बच्चों को बताया जा रहा है कि गर्मी में बाहर खेलने से कैसे बचा जाए और शरीर को ठंडा रखने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। जिले के सभी चिकित्सालयों में ओरल हाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) काउंटर स्थापित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। यह काउंटर मरीजों और आम लोगों को मुफ्त ओआरएस उपलब्ध कराएंगे, ताकि डिहाइड्रेशन की समस्या से बचा जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version