पूराबाजार, अयोध्या। बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले सदर तहसील क्षेत्र के मांझा रामपुरपुवारी के कई मजरों मदरहिया, गिलंटवा एवं नई दुनिया का बृहस्पतिवार को सूबे के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भाजपा विधायक वेदप्रकाश गुप्ता , एसडीएम सदर विकास दूबे, खण्ड विकास अधिकारी अनुराग सिंह एवं ग्राम प्रधान रमेश निषाद के साथ भ्रमण कर बाढ़ प्रभावितों के आशियानों का स्थलीय निरीक्षण कर एक-एक गामींणों से हाल-चाल जाना और उन्हें ढ़ांढस बंधाया। इस दौरान मंत्री ने ग्रामींणों से भोजन, दवाई, पेयजल ,पशुचारा आदि का हाल जाना।
रामपुरपुवारी के प्राथमिक विद्यालय परिसर में राहत सामाग्री का वितरण करते हुए प्रभारी मंत्री प्रभारी मंत्री ने प्रशासन को राहत कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न करने का निर्देश दिया। उन्होनें कहा कि मैं भी हर संभव मदद के लिए हमेशा आपके साथ हूं। राहत सामाग्री वितरण कार्यक्रम में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक वेद गुप्ता ने कहा कि इस आपदा में सरकार पूरी तरह से आपके साथ है। संचालन कर रहे भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए बेहद मुस्तैद है। गन्ना समिति के निवर्तमान चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह ने कहा बाढ़ से लोगों को किसी प्रकार कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। राजस्व टीम के साथ तैनात एसडीएम सदर विकास दूबे ने बताया कि प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण के उपरांत 470 प्रभावितों को राहत सामाग्री किट वितरित किया।