बसखारी अंबेडकर नगर। गैंग रेप पीड़िता से मुकदमे में समझौता करने के लिए धमकी देने के मामले में बसखारी पुलिस ने दो आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है। मामले में मुकदमा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज होने की बात सामने आई है। बता दें कि मऊ जनपद के रौजा बाजार थाना क्षेत्र की निवासिनी युवती किछौछा दरगाह में अपने परिजनों के साथ रहकर रूहानी इलाज करवा रही थी। जुलाई 2023 में युवती कर्बला मैदान में स्थिति जलाली बाबा के मजार पर हाजिरी लगा रही थी। इस दौरान प्यास लगने पर युवती मजार के बगल स्थित हैंडपंप पर पानी पीने गयी। वहां पर तीन युवक मौके पर पहुंचकर युवती का मुंह दबाकर उठा ले गये थे तथा तीनों आरोपियों ने युवती के साथ बारी-बारी से दुराचार किया और कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये थे। पीड़िता युवती ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर अफसर अली पुत्र शकील व अजहर पुत्र अनवर निवासीगण पूराबजगोती समेत एक अन्य के खिलाफ गैंगरेप व धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। मामले में बसखारी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब जेल से छूटने के बाद आरोप है कि अफसर अली व अजहर पीड़िता को मुकदमे में समझौता करने के लिए दबाव बना रहे थे और पीड़िता को धमकी भी दे रहे है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।